रुडकी, दिसम्बर 20 -- आईआईटी के कन्वोकेशन हॉल में 69वें डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सॉलिड स्टेट फिजिक्स सिम्पोजियम का औपचारिक उदघाटन किया गया। 23 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम की मेजबानी आईआईटी रुड़की कर रहा है। इसका आयोजन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई द्वारा किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और बार्क के भौतिकी समूह के पूर्व निदेशक डॉ. एसएल चापलोट ने अपने वक्तव्य में भविष्य की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि सॉलिड स्टेट फिजिक्स में हो रही प्रगति ही ऊर्जा और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में तकनीकी क्रांति ला रही है। उन्होंने जोर दिया कि भारत को मौलिक और व्यावहारिक अनुसंधान में अग्रणी बने रहने के लिए ऐसे मंचों की आवश्यकता है। सिम्पोजियम के संयोजक डॉ. डी भट्टाचार्य ने बताया कि यह आयोजन न केवल शोध प्रस्तुत करने का जरिया है, बल्कि यह नेशनल लैब...