धनबाद, जून 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) ने आईआईटी आईएसएम धनबाद समेत देश के 23 आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य संस्थानों में नामांकन के लिए फर्स्ट राउंड सीट आवंटन की सूची जारी कर दी है। आईआईटी में 1210 सीटों के लिए सूची जारी की गई है। संस्थान का बेस्ट रैंकर (संस्थान का ओपनिंग रैंक) 2143 रैंक है, यानी कि जेईई एडवांस में 2142 रैंक या उससे कम रैंकर छात्रों ने आईआईटी धनबाद को पसंद नहीं किया। आईआईटी में सर्वाधिक 25,310 रैंक तक के छात्र-छात्राओं को सीट आवंटित की गई है। बेस्ट रैंक में मामूली सुधार: जानकारों का कहना है कि 2022 में संस्थान का ओपनिंग रैंक/ बेस्ट रैंकर स्टूडेंट 1389, 2023 में 1853 व 2024 में यह 2167 पहुंच गया है। 2025 में बेस्ट रैंकर स्टूडेंट 2142 रैंक मिला है। ऐसे में बेस्ट रैंकर छात्र के रैंक में मामूली...