धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी आईएसएम धनबाद में एक अगस्त के 45वें दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर है। आईआईटी कैंपस में रोजाना बैठकों का दौर चल रहा है। राष्ट्रपति सचिवालय से मिल रहे निर्देशों के अनुसार तैयारी को अंतिम रूप दिया रहा है। तीन सत्र में दीक्षांत समारोह होगा। पहले सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार समेत अन्य अतिथि शामिल होंगे। मुख्य सत्र के बाद देर शाम तक दो अन्य सत्र का आयोजन होगा। तीनों सत्र मिलाकर 12 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। आयोजन स्थल पर इंट्री के लिए चार दरवाजे होंगे। सूत्रों का कहना है कि 33 गोल्ड मेडलिस्ट में से 20 छात्र-छात्राओं को पहले सेशन में डिग्री दी जाएगी, जिनमें प्रेस...