धनबाद, नवम्बर 9 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद ने असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के 105 पदों के लिए स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव की घोषणा की है। 17 विभागों में एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल (उपर्युक्त श्रेणियों से संबंधित दिव्यांग उम्मीदवारों सहित) के आरक्षित पद स्पेशल रिक्रूटमेंट से भरे जाएंगे। एससी अभ्यर्थियों के लिए 32, एसटी के लिए 20 व ओबीसी एनसीएल के लिए 53 पद निर्धारित हैं। 105 में से चार पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए भी आरक्षित हैं। अर्हता पूरी करने वाले अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 है। अभ्यर्थियों के पास उच्च-गुणवत्ता वाले शोध, शिक्षण और अनुसंधान के प्रति प्रतिबद्धता होनी चाहिए। महिलाओं और दिव्यांग आवे...