कानपुर, दिसम्बर 8 -- - सशस्त्र बलों के जवानों को सेना संग हुए समझौते के तहत दी जा रही ट्रेनिंग कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सेना के जवानों को ड्रोन व यूएवी (अनमैंड एयर व्हीकल) कंट्रोल करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईआईटी कानपुर में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के विशेषज्ञों की टीम जवानों को प्रशिक्षण दे रही है। इसमें मुख्य रूप से आरसी फैब्रिकेशन, एयरोडायनामिक्स, फ्लाइंग ऑपरेशंस से जुड़ी बारीकियों को विशेष रूप से सिखाया जा रहा है। जिससे ड्रोन व यूएवी में प्रयुक्त होने वाली तकनीकी सपोर्ट के लिए सेना को दूसरे विशेषज्ञों पर निर्भर न होना पड़े। जरूरत पड़ने पर सेना के जवान सीधे ड्रोन व यूएवी को कंट्रोल कर सकें। भारतीय सेना को तकनीक रूप से मजबूत करने के क्षेत्र में आईआईटी कानपुर के साथ अलग-अलग समझौता हुआ है। जिसमें मुख्य रूप से साइबर सुरक्षा के ...