धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सुरक्षा प्रहरी कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की ओर से सात सूत्री मांगों को लेकर आईआईटी आईएसएम के मुख्य गेट पर धरना दिया गया। संघ की ओर से आरोप लगाया गया कि धरना की पूर्व सूचना आईआईटी, आईएसएम प्रबंधन एवं एसडीओ को दिए जाने के बाद भी धरना को असफल करने का प्रयास किया गया। संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार धरना में सैकड़ों सुरक्षा प्रहरी उपस्थित हुए। अध्यक्षता गोरख राम ने किया एवं संचालन महामंत्री प्रभात कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर धारणा को सफल करने के लिए भारतीय मजदूर संघ धनबाद जिला के अध्यक्ष सुनील कुमार, मंत्री धर्मजीत चौधरी आदि भी मौजूद थे। कहा गया कि सात सूत्री मांगों पर तुरंत विचार नहीं किया जाता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मनोज साव, जितेंद्र सिंह, तेजनारायण शर्मा, अरविंद सिंह, ...