धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम का बहुप्रतिक्षित शताब्दी (100वां वर्ष) स्थापना दिवस कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा। आईआईटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। तीन दिसंबर से नौ दिसंबर तक के लिए सप्ताहव्यापी स्थापना दिवस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रत्येक दिन कार्यक्रम अलग-अलग थीम पर आधारित होगा। इनमें स्टार्टअप समेत अन्य विषय शामिल होंगे। प्रबंधन ने सभी दिनों के लिए अलग-अलग अतिथि को भी आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। 9 दिसंबर 1926 को स्थापित तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (वर्तमान में आईआईटी आईएसएम) का 100वां स्थापना दिवस दिसंबर 2025 में मनाया जा रहा है। स्थापना दिवस को खास बनाने के लिए कई तैयारी की जा रही है। 9 दिसंबर को मुख्य स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख उद्योगपति गौतम अडानी को आमं...