धनबाद, जून 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। विश्व साइकिल दिवस और विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आईआईटी में मंगलवार को साइक्लोथॉन का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने संदेश दिया कि साइकिल चलाना और प्लास्टिक के त्याग जैसे छोटे-छोटे कदम भी पृथ्वी के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। पर्यावरण विज्ञान व अभियांत्रिकी विभाग के ईआईएसीपी प्रोग्राम सेंटर की ओर से साइक्लोथॉन पैडल घुमाओ, प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ लहर बनाओ थीम पर रैली निकाली गई। एक राष्ट्र-एक मिशन: प्लास्टिक प्रदूषण खत्म करो के नारे लगाए गए। प्रतियोगिता में 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर शिक्षक, कर्मचारी, शोधार्थी, छात्रगण समेत आईआईटी दीप्ति लेडीज क्लब की सदस्य शामिल थीं। निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा व उनकी पत्नी शकुंतला मिश्रा ने उसे झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रो मिश्रा ने प्लास्टिक...