धनबाद, मई 7 -- धनबाद आईआईटी आईएसएम में 16 व 17 मई को सतत जल संसाधन प्रबंधन विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। सिविल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से आयोजित सेमिनार में देशभर के प्रमुख शोधकर्ता, शिक्षाविद, विशेषज्ञ और नीति-निर्माता हिस्सा लेंगे। आज संरक्षण करें, कल समृद्ध हों इसका मुख्य विषय है। सेमिनार में सतही और भूजल संसाधन का एकीकृत प्रबंधन, जल संसाधन की योजना में टिकाऊ दृष्टिकोण, जल प्रबंधन में नीतियां और शासन, नदियों की पुनर्स्थापना और तलछट की प्रकृति, जल गुणवत्ता के मूल्यांकन और प्रबंधन में नवाचार समेत अन्य टॉपिक पर चर्चा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...