धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद। आईआईटी में मंगलवार को राष्ट्रीय कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा व उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, रजिस्ट्रार प्रबोध पांडेय, संयुक्त रजिस्ट्रार रंती देव शर्मा, उप रजिस्ट्रार संजय सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया। विभिन्न सत्रों के माध्यम से प्रशासनिक समझ बढ़ाने, व्यवहारिक कौशल विकसित करने और जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए प्रेरित किया। मौके पर डीन (एकेडमिक) प्रो मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रो रजनी सिंह, प्रो सरत दास, प्रो अमित राय दीक्षित, प्रो केका ओझा समेत अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...