वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को आईआईटी बीएचयू स्थित केमिकल इंजीनियरिंग परिसर में 'एक पेड़ गुरु के नाम अभियान के तहत छह हजार पौधे लगाए गए। इस पहल के अंतर्गत लगभग 0.2 हेक्टेयर भूमि पर मियावाकी तकनीक से घना वन विकसित किया जाएगा। संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, डीआरडीओ के पूर्व अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी. सतीश रेड्डी, यूपीसीडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयूर माहेश्वरी और वन संरक्षक वाराणसी मंडल डॉ. रवि कुमार सिंह ने पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की। डॉ. जी. सतीश रेड्डी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगा बल्कि शिक्षकों के प्रति सम्मान और सामाजिक समरसता को भी प्रोत्साहित करेगा। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि एक शिक्षक अ...