धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी आईएसएम में शनिवार को इंडियन नॉलेज सिस्टम (आईकेएस) सेंटर का शनिवार को उद्घाटन हुआ। सेंट्रल लाइब्रेरी के दूसरे तल्ले में यह शुरू हुआ। सेंटर को देश की पारंपरिक ज्ञान-परंपराओं को आधुनिक शिक्षा और शोध से जोड़ने की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेंटर को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना जरूरी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग भारतीय ज्ञान परंपराओं तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि फैकल्टी और छात्र को इस विषय को सम्मान के साथ अपनाना चाहिए और गंभीर रिसर्च में आगे आना चाहिए। आईआईटी के निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने कहा कि यह सेंटर पारंपरिक भारतीय ज्ञान को आधुनिक अकादमिक दुनिया के साथ जोड़ने की दिशा में मह...