धनबाद, जुलाई 14 -- धनबाद डीसी ने रविवार को आईआईटी आईएसएम का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने आईआईटी के अधिकारियों के साथ वार्ता की। डीसी ने अधिकारियों के साथ आईआईटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए स्किल सेंटर की स्थापना पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) का प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने को लेकर भी विचार विमर्श किया। इसके बाद उन्होंने संस्थान के विभिन्न विभागों का दौरा कर शोध और तकनीकी विकास से संबंधित जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...