पटना, जून 10 -- आईआईटी पटना के परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फायर टेस्टिंग, ट्रेनिंग एवं रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी। भवन निर्माण विभाग फायर टेस्टिंग, ट्रेनिंग एवं रिसर्च सेंटर के लिए आवश्यक संरचना का निर्माण करेगा, जबकि आईआईटी पटना की ओर से लैब के संरचना निर्माण के लिए भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। मंगलवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि सरकारी भवनों को अग्नि से सुरक्षित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि फायर टेस्टिंग, ट्रेनिंग एवं रिसर्च सेंटर के संचालन, मानव संसाधन, प्रशिक्षण, उपकरणों की मरम्मत एवं रखरखाव आदि से संबंधित सभी व्यय प्रारंभ से पांच वर्षों तक भवन निर्माण विभाग वहन करेगा। वहीं, आईआईटी पटना विशेषज्ञता, फैकल्टी सहयोग तथा अनुसंधान गतिविधियों में तकनीकी नेतृत्व प्रदान करेगा...