रुडकी, अगस्त 16 -- आईआईटी रुड़की ने ऐतिहासिक जेम्स थॉमसन भवन के सामने उत्साहपूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया। संस्थान के निदेशक प्रो. केके पंत ने ध्वजारोहण कर सैनिक सलामी का निरीक्षण किया। समारोह में छात्रों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक प्रो. पंत ने अपने संबोधन में संस्थान की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस उन महान बलिदानों की याद दिलाता है, जिनकी बदौलत हमें आज़ादी मिली। यह दिन आत्मनिर्भर, समावेशी और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी भारत की दिशा में प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में एबीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अनुश्रुति एकेडमी फॉर द डेफ और आईआईटी की सांस्कृतिक सोसायटी के छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। शुक्रवार दोपहर में 'तिरंगा यात्रा' निकाली गई, जिसमें छात्रों, शिक्षक...