कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी कानपुर में सेल फॉर डिफरेंटली एबल्ड पर्सन्स (सीडीएपी) की ओर से अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर स्कूल छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांगता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। जिसमें कैम्पस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय व अपॉर्च्युनिटी स्कूल के कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सीडीएपी की कोआर्डिनेटर प्रो. अनुभा गोयल, कैम्पस स्कूल की उप प्रधानाचार्या टी राधा, केवी के प्रधानाचार्य रवीश चंद्र पांडेय, अपॉर्च्युनिटी स्कूल की प्रधानाचार्या चेतना मिश्रा ने दिव्यांगता के प्रति जागरूक करने के साथ विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...