वाराणसी, सितम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में शुक्रवार को तीन दिवसीय एससीईएस (स्ट्रांगली कोरिलेटेड इलेक्ट्रॉन सिस्टम्स) राष्ट्रीय सम्मेलन का शुरू हुआ। स्वतंत्रता भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में देश-विदेश के 40 से ज्यादा क्वांटम वैज्ञानिक शामिल हुए। तीन दिन के सम्मेलन में वे आधुनिक भौतिकी के क्षेत्र में अपने शोध प्रस्तुत करेंगे। आईआईटी बीएचयू के स्कूल ऑफ मैटेरियल्स साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी की तरफ से आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि रहे इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस कोलकाता के निदेशक प्रो. कालोबरन मैती और आईआईटी के डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो. एनके मुखोपाध्याय रहे। प्रो. मैती ने क्वांटम घटनाओं के इतिहास और भौतिकी के मौलिक नियमों की समझ में उनकी अहमियत बताई। प्रो. मुखोपाध्याय ने बताया कि ऐसे सम्मेलन नेशनल क्वांटम मिश...