बागपत, जून 9 -- भैड़ापुर गांव के छात्र ने आईआईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ी हुई है। रविवार को ग्रामीणों ने छात्र का स्वागत करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। भैड़ापुर गांव के रहने वाले संजय कुमार बैसला के बड़े पुत्र आर्यन बैसला और छोटे पुत्र प्रीत बैसला ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर प्रथम प्रयास में ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की। रविवार को ग्रामीणों ने मेधावियों का सम्मान किया। कहा कि यह सफलता पूर्णतः स्वाध्याय के माध्यम से प्राप्त की, जो उनकी आत्मनिष्ठा और दृढ़ संकल्प का साक्ष्य है। स्वागत करने वालों में समाजसेवी ईश्वर मावी समेत काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...