पटना, जनवरी 8 -- आईआईटी पटना में बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंताओं के लिए गुरुवार से 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण 'इन्फ्रा इम्पैक्ट: ब्रिज और पेवमेंट डिजाइन' विषय पर आधारित है, जिसमें पुल और सड़कों की डिजाइन, निरीक्षण, निगरानी और रखरखाव की आधुनिक तकनीक सिखायी जाएगी। मौके पर आईआईटी, पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने कहा कि सीखने की क्षमता एक कौशल है और सीखने की इच्छा व्यक्ति की अपनी पसंद होती है। सिविल अभियंता समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर, सुरक्षित और टिकाऊ सड़क व पुल के निर्माण को बढ़ावा देना है। प्रशिक्षण में ग्रामीण कार्य विभाग के 60 अभियंता भाग ले रहे हैं। उन्हें हाईड्रोलॉजी, पुलों की सुरक्षा, नींव डिजाइन, पुल ...