वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के आधार पर पाठ्यक्रमों में जरूरी बदलाव किए हैं। इसके साथ ही दो नई डिग्रियां बीटेक माइनर और बीटेक सेकेंड मेजर भी शुरू की गई है। छात्रों को कोर्स के दौरान मल्टिपल एग्जिट की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही पहले वर्ष के बाद बीटेक में शाखा परिवर्तन की सुविधा अब बंद कर दी गई है। सभी पाठ्यक्रम इसी सत्र से लागू हो जाएंगे। आईआईटी बीएचयू के छात्रों के पास सत्र 2025-26 से चौथे सेमेस्टर के अंत में पांच शैक्षणिक विकल्प होंगे, जो मेरिट और पसंद के आधार पर तय होंगे। इनमें अपनी मूल शाखा से सामान्य बीटेक डिग्री, अपने विषय में एक अतिरिक्त स्ट्रीम लेकर बीटेक ऑनर्स डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र किसी अन्य विषय में माइनर के रूप में पांचवें सेमेस्टर से 4 से 6...