भभुआ, मार्च 3 -- विभिन्न राज्यों के 40 लाख छात्र-छात्राए हुए थे परीक्षा में शामिल घर पर रहकर खुद से की थी तैयारी, सफलता मिलने पर खुशी भभुआ, एक प्रतिनिधि। आईआईटी में नामांकन के लिए आयोजित मेंस परीक्षा में ग्रामीण इलाकों के छह छात्र सफल हुए हैं। सफल होने वालों में आदित्य कुमार, रुद्र प्रताप, उदितांशु चौहान, अतुल कुमार, हर्ष कुमार गुप्ता, राघवेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर परीक्षा की तैयारी की थी। उन्होंने बताया कि 22 से 30 जनवरी 2025 के बीच ऑनलाइन परीक्षा हुई थी, जिसमें देश के लगभग 40 लाख बच्चे शामिल हुए थे। सफल बच्चों ने कहा कि घर पर रहकर ध्यान केंद्रित करके परीक्षा की तैयारी की। लगातार पढ़ाई करते रहे और शिक्षकों के परामर्श को ध्यान में रखकर तैयारी की, जिससे वह सफल हुए हैं। छात्रों का कहना था कि अगर कड़ी मेहनत और लगन से तैय...