मिर्जापुर, फरवरी 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता । सिटी ब्लाक के नौहा गांव निवासी आदित्य सरोज गरीबी के बावजूद अपने कठोर परिश्रम से बगैर किसी कोचिंग के आईआईटी मेंस की परीक्षा 96.50 परसेंटाइल से उत्तीर्ण करने में सफल रहे। आदित्य की सफलता पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन और शिक्षकों ने आयोजित समारोह में मिठाई खिला कर बधाई दी। वहीं आदित्य सरोज की सफलता जिले के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य करेगी। सिटी ब्लाक के नौहा गांव निवासी आदित्य सरोज के पिता रामजीत सरोज का साया बचपन में ही सिर से उठ गया था। मां सविता सरोज और दादा ब्रह्मचारी सरोज ने पालपोश कर आदित्य सरोज को बड़ा किए और सीबीएसई बोर्ड से संचालित नगर के भरूहना स्थित विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल में दाखिला करा दिए। आदित्य सरोज बचपन से ही होनहार रहा। वह इंटर तक की शिक्षा इसी विद्यालय से ...