जमशेदपुर, अप्रैल 19 -- जमशेदपुर के कदमा स्थित दिंदली एनक्लेव (सोनारी एयरपोर्ट के सामने) निवासी आर्यन मिश्रा ने जेईई मेन 2025 में ऑल इंडिया रैंक 40 पाकर झारखंड टॉप किया है। डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र आर्यन के पिता अखिलेश मिश्रा टाटा स्टील में कार्यरत हैं और मां नीतू मिश्रा गृहिणी हैं। दोनों ही अपने बेटे की सफलता से खासे खुश हैं। आर्यन अब एडवांस की तैयारी में लगे हैं और 18 मई को होने वाले एडवांस में भी अच्छा रैंक लाकर आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस कर भविष्य में गणित के क्षेत्र में रिसर्च करना चाहते हैं। गणित उनका सबसे पसंदीदा विषय है। गणित में उन्होंने जेईई में 96 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री में उन्हें 95-95 अंक मिले हैं। आर्यन ने पेपर-1 में 300 में से 275 और पेपर-2 में 300 में से 286 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 40 और...