मधुबनी, नवम्बर 13 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। अररिया संग्राम स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज मधुबनी में आईआईटी बॉम्बे स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 1257 छात्र-छात्राओं को इसका सर्टिफिकेट मिला। स्पोकन ट्यूटोरियल के प्रोजेक्ट अंतर्गत सीपीसी एवं एचटीएमएल विषय की परीक्षा ली गई। यह सभी परीक्षा ऑनलाइन की जा रही थी। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस के झा ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में इस कोर्स से अब तक 9413 छात्र छात्रा ने अपना पंजीकरण करवा कर भाग लिया है। 5 वर्षों से आयोजित होने वाले परीक्षा में अब तक 9413 छात्रों को प्रमाण पत्र मिला है। स्पेशल प्रोजेक्ट परीक्षा कंप्यूटर ज्ञान पर आधारित विशेष जानकारी देने के लिए आयोजित की जा रही है। कॉलेज के रसायन शास्त्र व्याख्याता मास्टर राजीव ने नियमबद्ध तरीके से परीक्षा के संचालन करवाया...