वाराणसी, नवम्बर 18 -- वाराणसी। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (बीएचयू) के स्कूल ऑफ मटेरियल्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसएमएसटी) द्वारा मंगलवार को देव एवं वर्धना गोस्वामी व्याख्यान संकुल में "उभरते चुंबकीय भंडारण उपकरण और सेंसर" विषय पर दो दिवसीय इंडो-इटली संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारत और इटली के प्रमुख वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों ने भाग लिया और चुंबकीय सामग्रियों तथा उन्नत सेंसर प्रौद्योगिकियों में हो रहे अत्याधुनिक विकासों पर विचार-विमर्श किया। कार्यशाला के संयोजक डॉ. श्रवण कुमार मिश्रा ने अतिथियों, वक्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए उभरते तकनीकी क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. मिश्रा ने संस्थान में वैज्ञानिक और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के ल...