वाराणसी, मई 11 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के नव-निर्मित कैफेटेरिया का लोकार्पण रविवार को हुआ। कैफेटेरिया में एक विशेष स्थान 'रीडिंग कॉर्नर के नाम से बनाया गया है। यहां प्रेरणादायक और आत्म-विकास पर केंद्रित पुस्तकें उपलब्ध हैं। छात्र इस कोने में पुस्तक दान करके साझा अध्ययन और व्यक्तिगत विकास की संस्कृति को प्रोत्साहित कर सकते हैं। कैफेटेरिया के समन्वयक प्रो. अमित त्यागी ने बताया कि यह पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा छात्रों और स्टाफ के लिए बुनियादी सुविधाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इस नव-निर्मित कैफेटेरिया को आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक और उपयोगी बनाते हुए विभिन्न व्यंजन किफायती दरों पर उपलब्ध कराए गए हैं। इस अवसर पर निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि नव-निर्मित कैफेटेरिया केवल भोजन का स्थान नहीं है। यह परस्...