गोरखपुर, फरवरी 14 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आईआईटी बीएचयू की टीम ने बड़हलगंज-दोहरीघाट सरयू नदी पर बने पुराने पुल को कमजोर बता दिया है। इस कारण लोक निर्माण विभाग ने सतर्कता बरतते हुए पुल पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। अब दो माह मरम्मत कार्य होगा, उसके बाद आईआईटी बीएचयू की टीम जांच करेंगी और रिपोर्ट में पुल फिट साबित हुआ तो भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। बड़हलगंज में सरयू नदी पर बना हुआ पुल 50 साल पुराना है, इसलिए लोक निर्माण विभाग ने शुल्क जमा करके पुल की गुणवत्ता की जांच कराई है। जांच रिपोर्ट आते ही पुल की मरम्मत कराने का निर्णय किया गया है। दो माह में पुल की बियरिंग कोट, ज्वाइंट सेल, ग्रील सहित अन्य कार्य किए जाएंगे, उसके बाद फिर टीम बुलाई जाएगी। पुराने पुल पर बैरिकेडिंग होने के कारण रोडवेज बस से यात्रा करने...