वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ सामूहिक दुराचार के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत में मंगलवार को सुनवाई टल गई। पीड़िता बेंगलुरु कोर्ट से वीडियो कांफ्रेंसिंग जरिए उपस्थित हुई। हालांकि अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य नहीं करने से जिरह नहीं हो पाई। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 6 जनवरी की तिथि नियत की है। कोर्ट ने उक्त दिन पीड़िता को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बेंगलुरु कोर्ट से उपस्थित रहने का आदेश दिया है। पीड़िता से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी आनंद चौहान के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की जिरह होनी है। इस मामले में विवेचक सहजानंद श्रीवास्तव का भी पिछले दिनों बयान दर्ज कराया था। जिरह होने के पहले ही आरोपी आनंद चौहान के अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी, कुंदन सिंह और दो अन्य आरोपियों कुणा...