वाराणसी, अक्टूबर 14 -- वाराणसी। आईआईटी बीएचयू ने मैक्सेल्स टेकवेंचर्स प्रा. लि. के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस समझौते का उद्देश्य भूभौतिकीय सेवाओं, अनुसंधान, प्रौद्योगिकी विकास तथा उद्योग-अकादमिक सहयोग के क्षेत्रों में साझेदारी के लिए एक रूपरेखा स्थापित करना है। यह समझौता प्रोफेसर राजेश कुमार, डीन (अनुसंधान एवं विकास), आईआईटी (बीएचयू) और डॉ. अपर्णा बालगोपाल, निदेशक, मैक्सेलटेक द्वारा हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौते का उद्देश्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं, जिसमें सरकारी निविदाएं भी शामिल हैं, के लिए संयुक्त अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं नवाचार को प्रोत्साहित करना है, जिससे अकादमिक अनुसंधान और औद्योगिक अनुप्रयोगों के बीच सेतु का निर्माण हो सके। इस सहयोग के बारे में जानकारी देते हुए प्रोफेसर संजय कुमार शर्मा, खनन अभियांत...