वाराणसी, दिसम्बर 1 -- वाराणसी। आईआईटी बीएचयू में रात 12 बजे से शुरू हुए कैंपस प्लेसमेंट के इंटरव्यू सुबह 10 बजे तक चले। सतीश धवन छात्रावास के कई कमरों को इंटरव्यू सेंटर के रूप में तब्दील किया गया था। पहले दिन 100 से ज्यादा कंपनियों ने छात्रों के साक्षात्कार लिए। देर शाम तक पहले दिन के नतीजे जारी होंगे। सोमवार की सुबह छात्रों के बीच हलचल देखी गई। विभिन्न स्लॉट में छात्रों ने अलग अलग कंपनियों के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। आईआईटी की तरफ से ऐसा इंतजाम किया गया है कि हर छात्र को साक्षात्कार का मौका मिले। साथ ही एक कंपनी द्वारा चुने जाने के बाद छात्र किसी दूसरे के लिए तभी इंटरव्यू दें, जब वहां स्थान खाली हो। आईआईटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल पहले दिन के नतीजों को व्यवस्थित करने में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...