धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक कोर्स सत्र-2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। पहले दिन देशभर से सैकड़ों छात्र अपने अभिभावकों के साथ कैंपस पहुंचे और नामांकन कराया। नामांकन के बाद सभी ने उत्सुकता के साथ कैंपस का भ्रमण किया। बीटेक की कुल 1210 सीटों में से 1191 छात्रों ने अबतक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। शेष 19 सीटें भी 28 जुलाई तक चलने वाली प्रक्रिया में भर जाने की संभावना है। संस्थान प्रशासन की ओर से छात्रों के स्वागत की विशेष व्यवस्था की गई। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए छात्रों को जैसपर हॉस्टल और छात्राओं को रोजलीन हॉस्टल में ठहराया जा रहा है। जैसे ही छात्र कैंपस पहुंच रहे हैं, उन्हें तुरंत हॉस्टल आवंटित कर दिया गया। इसके बाद छात्र स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में बॉयोमेट्रिक ...