उरई, मई 25 -- जालौन, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के उरगांव में शुक्रवार रात एक किशोर ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। जिससे घर में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक किशोर ने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा पास की थी और दिल्ली में वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था जिसकी परीक्षा में वह पास ना हो सका था और तनाव में चल रहा था। जिसके चलते कुछ दिन पहले वह दिल्ली से अपने घर आ गया था। कोतवाली क्षेत्र के उरगांव निवासी रोजगार सेवक प्रकाश कुशवाहा के पुत्र मोहित कुशवाहा 17 वर्ष ने शुक्रवार की रात कमरे में लगे हुक से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजन उसके कमरे में पहुंचे तो फंदे पर शव लटका देख उसके होश उड़ गए। पिता प्रकाश ने बताया कि मोहित उनका इकलौता बेटा था। इंटर की परीक्षा पास करने के बाद वह दिल्ली में आईआईटी की तैयारी करने के लिए चला गया...