पटना, जुलाई 9 -- आईआईटी पटना की ओर से संचालित हाईब्रिड मोड में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए सत्र 2025-26 में स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया जारी है। स्पॉट नामांकन 14 जुलाई तक होगा। इसके लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रक्रिया से गुजराना होगा। आईआईटी पटना के बिहटा कैंपस में जाकर छात्र संपर्क कर सकते हैं। हाईब्रिड मोड में विभिन्न कोर्स संचालित हो रहे हैं। इसमें स्नातकोत्तर कार्यक्रम दो वर्षीय एमटेक, एग्जीक्यूटिव एमटेक, एमबीए, एग्जीक्यूटिव एमबीए, एवं एमएस, संयुक्त पीजी कार्यक्रम, दो वर्षीय एमबीए, एमसीए और एमटेक एवं स्नातक कार्यक्रम में तीन वर्षीय बीबीए, पांच वर्षीय बीबीए-एमबीए, तीन वर्षीय बीएससी, चार वर्षीय बीएस एवं पांच वर्षीय बीएस-एमएस कोर्स में छात्र नामांकन ले सकते हैं। ये सभी कार्यक्रम हाईब्रिड मोड (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षण का संयोजन) म...