पटना, सितम्बर 23 -- आईआईटी पटना ने एक नाम एक और बड़ी उपलब्धी जुड़ गई है। एनआईआरएफ रैकिंग में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद अब यहां के प्रोफेसरों ने विश्व की सबसे प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों की सूची में अपना नाम दर्ज करा नया मुकाम हासिल किया है। आईआईटी पटना के 21 प्राध्यापक विश्व के प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय और एल्सेवियर द्वारा जारी 2025 की 'विश्व के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किए गए हैं। इस सूची में संस्थान के निदेशक प्रो. टीएन सिंह भी शामिल हैं। यह वैश्विक सूची वैज्ञानिकों के अनुसंधान प्रकाशनों, उद्धरणों, एच इंडेक्स, सह-लेखक समायोजन और अन्य बिब्लियोमेट्रिक मानकों के आधार पर तैयार की गयी है, जिसमें स्कोपस डेटाबेस की जानकारी का उपयोग किया गया है। आईआईटी पटना के 21 संकाय सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट शोध एवं नवाचार के ल...