पटना, अगस्त 24 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) पटना का 12वां दीक्षांत समारोह मंगलवार को आयोजित किया जाएगा। समारोह में कुल 1,320 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसकी जानकारी आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने संस्थान के बोर्ड रूम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। उन्होंने बताया कि समारोह का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे। वह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय विशिष्ट अतिथि और भारतीय शिक्षण मंडल के राष्ट्रीय संगठन सचिव बीआर शंकरानंद सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे। 445 बीटेक के छात्रों को मिलेगी डिग्री समारोह में कुल 1,320 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। इनमें बी.टेक. के 445 छात्र शामिल है। इसके अलावा बी.एस. म...