धनबाद, फरवरी 14 -- धनबाद। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद की एक नवोन्मेषी टीम ने पैन-इंडिया आईआईटी हैकाथॉन ऑफ फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री में प्रथम पुरस्कार जीतकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंडिया एनर्जी वीक 2025 के तहत आयोजित की गई थी। यह पुरस्कार माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव, पंकज जैन द्वारा यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, दिल्ली में समापन समारोह के दौरान प्रदान किया गया। पुरस्कार विजेता टीम में सयंतिका ठंडार (M.Tech, केमिकल), रिया जायसवाल (M.Tech, केमिकल), मोहम्मद फहीम (B.Tech, केमिकल), और मोहम्मद मोजस्सिर अशरफ (B.Tech, केमिकल) शामिल हैं। उन्होंने नाइट्रोजन-डॉप्ड मल्टीलेयर ग्राफीन नैनोपाउडर के कम लागत में उत्पादन के लिए एक पेटेंटेड प्रक...