नई दिल्ली, जून 26 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता आईआईटी दिल्ली ने 'आईआईटी-पल' (प्रोफेसर असिस्टेड लर्निंग) कार्यक्रम के तहत पूर्वोत्तर भारत के छात्रों को विज्ञान और इंजीनियरिंग शिक्षा के प्रति जागरूक और उत्साहित करने की दिशा में विशेष पहल की है। इस पहल के तहत रसायन विभाग के प्रो. रवि पी. सिंह ने मिजोरम के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों जैसे नवोदय विद्यालय ममित, पीएम श्री नवोदय विद्यालय थिंगसुलथलिआह, पीएम श्री केवी जेमाबॉक और मिजोरम विश्वविद्यालय-का दौरा किया। प्रो. सिंह ने छात्रों के साथ इंटरैक्टिव साइंस वर्कशॉप आयोजित कीं, जिनमें रोचक प्रयोग, चर्चाएं और अवधारणाओं की व्याख्या शामिल थी। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक पढ़ाई से आगे ले जाकर उन्हें वैज्ञानिक सोच और समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रेरित करना था। छात्रों को नए विचार ...