कानपुर, दिसम्बर 7 -- यूएवी (अनमैंड एयर व्हीकल) और ड्रोन की ऐरोमैकेनिक्स को अब आईआईटी कानपुर पढ़ाएगा। भारत सरकार के निर्देश पर आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने एक विशेष कोर्स तैयार किया है। 12 सप्ताह का यह कोर्स जनवरी 2026 में शुरू होगा। वर्तमान में कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रहा है और अभी तक 545 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2026 है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने यूएवी और ड्रोन सेक्टर को मजबूत करने के लिए हर प्रयास शुरू कर दिए हैं। जहां एक ओर स्टार्टअप व नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं ड्रोन व यूएवी के एक्सपर्ट तैयार करने के लिए विशेष ऑनलाइन कोर्स भी शुरू किया है। इस कोर्स को आईआईटी कानपुर के प्रो. अभिषेक ने तैयार किया है। य...