धनबाद, फरवरी 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता जामताड़ा के नारायणपुर ब्लॉक के 135 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य और पौधों की बीमारी प्रबंधन पर आईआईटी धनबाद की ओर से एक दिवसीय ट्रेनिंग दी गई। आईआईटी धनबाद के प्रबंधन अध्ययन और औद्योगिक इंजीनियरिंग विभाग की ओर से एकदिवसीय उपचार कार्यशाला के तहत इसका आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नारायणपुर ब्लॉक कार्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रश्मि सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय किसानों को वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना था, जिससे वह क्षेत्र में कृषि चुनौतियों का सामना कर सकें। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के प्रसिद्ध मृदा विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार ने मृदा उर्वरता सुधारने और उत्पादकता बढ़ाने के प्रभावी उपायों को साझा किया। उनके साथ डॉ एमके बर्नवाल, पौध रोग विशेषज्ञ ने क्षेत्र में प्र...