रुडकी, अक्टूबर 9 -- आईआईटी रुड़की के डिजाइन विभाग ने नीदरलैंड के इंटरनेशनल सेंटर फॉर फ्रुगल इनोवेशन (आईसीएफआई) एवं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के ट्रांसडिसिप्लिनरी रिसर्च क्लस्टर ऑन फ्रुगलिटी स्टडीज (टीआरसीएफएस) के सहयोग से फ्रगल इनोवेशन में ह्यूरिस्टिक्स पर तीन दिवसीय अंरतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. कमल किशोर पंत ने टिकाऊ भविष्य को आकार देने में किफायती नवाचार की भूमिका पर जोर दिया। कहा कि किफायती नवाचार एवं बहुविषयक अनुसंधान सतत विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक हैं। आईसीएफआई नीदरलैंड के अकादमिक निदेशक प्रोफेसर पीटर नोरिंगा ने कहा कि यह कार्यशाला हमें भारत व नीदरलैंड के शिक्षाविदों के संयुक्त प्रयासों से नवाचार के लिए एक हेयुरिस्टिक्स प्रयोगश...