धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता भू-स्थानिक अनुसंधान और राष्ट्रीय सर्वेक्षण क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी आईएसएम धनबाद व सर्वे ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हुआ है। गुरुवार को आईआईटी धनबाद के प्रशासनिक भवन में यह एमओयू हुआ। सर्वे ऑफ इंडिया के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इंजीनियर टीपी मलिक आईईएस निदेशक, झारखंड एवं बिहार निदेशालय ने किया। वहीं आईआईटी धनबाद की ओर से प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने किया। टीपी मलिक ने कहा कि यह साझेदारी राष्ट्रीय भू-स्थानिक नीति 2022 के अनुरूप है। इस नीति का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर बड़े निवेश से विकसित भू स्थानिक डाटा को आम जनता, शोधकर्ताओं और शैक्षणिक संस्थानों के लाभ के लिए उपलब्ध कराना है। एमओयू के माध्यम से उन्नत डेटा सेट तक पहुंच संभव होगी, जिनमें देशभर में स्थापित 1100...