धनबाद, मई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद व आईआईटी रूढ़की के बीच एमओयू हुआ है। निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार की उपस्थिति में एमओयू के कागजात का आदान प्रदान किया गया। उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने बताया कि दोनों संस्थान मिलकर शोध के क्षेत्र में काम करेंगे। दोनों संस्थान ज्वाइंट पीएचडी कार्यक्रम भी शुरू करेंगे। इसका लाभ आईआईटी धनबाद व आईआईटी रूढ़की के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...