धनबाद, मई 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शनिवार को सोडियम आयन बैटरी निर्माण एवं परीक्षण में प्रयोगात्मक प्रशिक्षण विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। केमिस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी विभाग की ओर से नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन की प्रयोगशालाओं में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों के छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि आईआईटी निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों को बहुविषयी (इंटर डिसिप्लिनरी) क्षेत्रों में शोध कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विशेष रूप से ऊर्जा भंडारण उपकरणों जैसे बैटरियों के विकास की दिशा में नवाचार को बढ़ावा देने पर बल दिया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. जीसी नायक ने नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन में स्थित बैटरी निर्माण सुविध...