धनबाद, नवम्बर 22 -- धनबाद। आईआईटी धनबाद के मलवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर आयोजित नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पांच दिवसीय कार्यक्रम में आईआईईएसटी शिबपुर, रांची विश्वविद्यालय, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, सिदो कान्हू बिरसा विश्वविद्यालय और बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद समेत अन्य विवि के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य एनईपी के महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए नेतृत्व कौशल विकसित करना है। समापन सत्र में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के डॉ पंकज केपी श्रेयस्कर उप महानिदेशक ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी। मौके पर संस्थान के कार्यक्रम निदेशक प्रो. मृणालिनी पांडेय, गोपेश कुमार, ए गोपाल कृष्णा, आसिफ खान, कुमार सुब्रत व ओम प्रकाश प्रसाद सक्रिय रहे।

हिंदी हिन्दुस्ता...