धनबाद, जून 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में रोबोटिक्स और थ्री डी प्रिंटिंग पर छह महीने (24 सप्ताह) का एआईसीटीई-क्यूआईपी पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू हो गया है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने यह क्यूआईपी स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट प्रोग्राम शुरू किया है। एआईसीटीई की गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम (क्यूआईपी) योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य आधुनिक विनिर्माण प्रौद्योगिकियों में शैक्षणिक और तकनीकी दक्षताओं को आगे बढ़ाना है। 24 दिसंबर तक चलनेवाले इस सर्टिफिकेट कोर्स का उद्घाटन डीन एकेडमिक प्रो. एमके सिंह व मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने किया। फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रो. अमित राय दीक्षित व प्रो. आलोक कुमार दास ने स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में जानकरी साझा की। यह लगात...