धनबाद, अगस्त 13 -- धनबाद आईआईटी आईएसएम धनबाद में मंगलवार को राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग डे सप्ताह का शुभारंभ पेनमेन हॉल में हुआ। कार्यक्रम में एंटी-रैगिंग पर शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, क्विज समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. एसके गुप्ता तथा एसोसिएट डीन प्रो. संजय मंडल ने संबोधित किया। प्रो. संजय मंडल ने एंटी-रैगिंग अवेयरनेस प्रोग्राम की अहमियत पर बात की, जबकि प्रो. एसके गुप्ता ने कैंपस में रैगिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देशों की जानकारी दी। रैगिंग पीड़ितों की कहानी दिखाती शॉर्ट फिल्म ने छात्रों का ध्यान खींचा। सभी ने एंटी रैगिंग की शपथ ली। कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान पर एक वीडियो भी दिखाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...