धनबाद, मई 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद ने बीटेक समेत अन्य यूजी प्रोग्राम के छात्र-छात्राओं के लिए शुरू किए गए स्टूडेंट मेंटरशिप प्रोग्राम में बदलाव किया है। मेंटरशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों (मेंटी) को कैंपस जीवन के दौरान आनेवाली चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने में मेंटर (शिक्षक) सहायता प्रदान करेंगे। मेंटर उनके कॅरियर पथ को चुनने एवं उसे अपनाने में मार्गदर्शन भी देंगे। बताते चलें कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 से स्टूडेंट मेंटरशिप प्रोग्राम (छात्र मार्गदर्शन कार्यक्रम) शुरू किया गया है। अब इसमें कुछ बदलाव किया गया है। नई व्यवस्था के तहत अब प्रत्येक विभाग के फैकल्टी मेंटर्स को विभागाध्यक्ष की ओर से सभी वर्ष के यूजी छात्रों में से समान संख्या में छात्र सौंपे जाएंगे। मसलन मेंटर को प्रथम वर्ष में पांच छात्र मिलते हैं तो दूसर...