धनबाद, नवम्बर 21 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में अडानी थ्री एस एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण होगा। थ्री एस एक्सीलेंस सेंटर टैक्समिन के पांचवें तल पर बनेगा। देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडानी 9 दिसंबर को सेंटर का उद्घाटन करेंगे। गौतम अडानी शताब्दी वर्ष स्थापना दिवस मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। गुरुवार को अडानी की टीम ने आईआईटी आईएसएम धनबाद आकर परिसर का जायजा लिया। अडानी नौ दिसंबर को परिसर में कहां-कहां जाएंगे, उन जगहों को देखा। मुख्य कार्यक्रम में उनके संबोधन समेत अन्य जानकारी भी ली। अडानी की टीम में अहमदाबाद व हजारीबाग के अधिकारी शामिल थे। इनमें सीईओ स्तर के अधिकारी समेत अन्य शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर तीन से नौ दिसंबर तक चलने वाले साप्ताहिक स्थापना दिवस कार्यक्रम को खास बनाने की तैयार...