धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में नए सत्र 2025-26 से दो नए कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। आईआईटी धनबाद ने रासायनिक विज्ञान में बीएस (बैचलर ऑफ साइंस)- एमएस (मास्टर ऑफ साइंस) तथा बीएस-एमएस फिजिक्स की पढ़ाई होगी। दोनों कोर्स में 26-26 सीटें होंगी। दोनों कोर्स इंटीग्रेटेड कोर्स होंगे। यानी कि बीएस व एमएस की डिग्री एक ही साथ मिलेगी। महत्वपूर्ण यह है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत कोई छात्र चाहे तो बीएस की पढ़ाई के बाद एग्जिट (पढ़ाई छोड़ सकता है) कर सकता है। बीएस-एमएस केमिकल साइंस कोर्स को डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री व केमिकल बायोलॉजी विभाग शुरू कर रहा है। वहीं बीएस-एमएस फिजिक्स कोर्स को फिजिक्स विभाग शुरू कर रहा है। दोनों कोर्स में नामांकन जोसा (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) के माध्यम से होगा यानी कि जेईई एडवांस...