धनबाद, नवम्बर 12 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम में छह दिवसीय शॉर्ट टर्म प्रोग्राम की शुरुआत हुई है। गणित और कंप्यूटिंग विभाग ने मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के साथ मिलकर वेवलेट एनालिसिस और एप्लीकेशन विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रो. धीरज कुमार डिप्टी डायरेक्टर ने एडवांस्ड साइंटिफिक और इंजीनियरिंग रिसर्च में वेवलेट एनालिसिस के बढ़ते महत्व पर ज़ोर दिया। प्रोग्राम डायरेक्टर प्रो. मृणालिनी पांडे ने टेक्निकल एजुकेशन में टीचिंग एक्सीलेंस को बढ़ाने के लिए लगातार टीचर ट्रेनिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। गणित और कंप्यूटिंग विभाग के हेड प्रो. एसपी तिवारी और कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रो. अखिलेश प्रसाद ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कोर्स के उद्देश्यों और स्ट्रक्चर के बारे में बताया। सत्र का समापन प्रो. एंटनी सेल्वन द्वारा धन्यवाद ...